नूंह जिले में आयोजित CET की परीक्षा को लेकर बाल भवन में परीक्षार्थियों के रोकने की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को शाम करीब 7:00 बताया कि जिले में दो जगह परीक्षार्थी रुकेंगे। बाल भवन नूंह जो बस स्टैंड के समीप है दूसरा सद्भावना मंडप में रुकने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर दोनों जगह गड्ढे और कूलर लगा दिए है।