ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक बेहतर बनाने के लिए मुबारिकपुर और बडूही में शनिवार दोपहर 2 बजे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे स्थापित किए गए। इन कैमरों से यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान होगा। कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि यातायात प्रबंधन को और बेहतर करने में यह कैमरे मददगार साबित होंगे।