पटोरी में आयोजित बैठक में जमुई सांसद व एलजेपी (रामविलास) के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान का “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन ही राज्य को नई दिशा देगा। 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाली लव संकल्प महासभा में भारी भीड़ की उम्मीद है। बैठक में मोरवा से अभय सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग उठी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम सिंह हीरा ने की।