छड़वा गांव में मतांतरण पर बवाल हजारीबाग के कटकमसांडी के छड़वा गांव में चंगाई सभा के नाम पर मतांतरण का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा बंद कराई और चेतावनी दी। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि लालच या दबाव में कराया गया धर्म परिवर्तन गैरकानूनी है, प्रशासन सख्ती बरते।