मानिकपुर के लक्ष्मणपुर में बीती 3 अक्टूबर को जमीन में बंटवारे को लेकर परिवारिक जन लालभाई और सुधांशु ने रामराज उसकी बेटियों निशी और राशि के साथ मारपीट की है। जिससे तीनों पिता पुत्री घायल हो गई ,और मामले की तहरीर मानिकपुर थाने मे दी है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल रामराज मिश्रा का आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।