शुक्रवार को 2 बजे इंदिरा नगर और गांधीनगर के निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले सार्वजनिक रास्ते और इसके बगल में स्थित खाद गड्ढा की जमीन पर अवैध कब्जे और न्यूसेन्स को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत दोषियों के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में केस दर्ज कराया जाए।