इस्लामपुर ( नालन्दा ) इस्लामपुर प्रखंड के पचलोवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पर एक करोड़ तिरसठ लाख रुपये की सरकारी राशि का एक मुकदमा शनिवार को खोदागंज थाना में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने दर्ज कराया | दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024 - 25 में पचलोवा पैक्स 1737.359 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति की गई |