लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में वर्ष 2023 में स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए नाडेप टांके दो साल में ही दरारों से जर्जर हो गए हैं। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के कारण इनकी दीवारें अब गिरने की कगार पर हैं। सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे ग्रामीणों का कहना है कि शासन से प्रति नाडेप 18 हजार रुपये की राशि खर्च की गई हैं।