गुना पुरानी गल्ला मंडी में 24 अगस्त शाम को सार्वजनिक श्री रामलीला एवं दशहरा पर्व समिति की बैठक हुई। 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 3 सितंबर जल झूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर रामलीला मंचन के लिए झंडा पूजन एवं प्राचीन मंदिरों से निकलने वाले गणेश मंदिरों के पूजन का निर्णय किया। 18 सितंबर से रामलीला का मंचन शुभारंभ कर दशहरा पर्व विजयदशमी पर समापन होगा।