रामगढ प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के मौजा हिसरा में लघु खनिज पट्टा के लिए उपायुक्त के निर्देश पर तेतरकुआं के पास धुमकुड़िया भवन में शनिवार को आमसभा हुई। इस आमसभा में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा उपस्थित थीं। अध्यक्षता नावाडीह के मुखिया दयानंद प्रसाद ने की। पक्ष में 90 प्रतिशत जबकि विपक्ष में 10 प्रतिशत ग्रामीणों ने सहमति दी।