लोक निर्माण विभाग (PWD) मिनिस्ट्रीयल ऐशोसियेशन के 41वें प्रांतीय अधिवेशन में झाँसी क्षेत्र से रीता चचौदिया ने क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 99 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला इस पद पर चुनी गई है। लखनऊ के रविन्द्रालय भवन में हुए चुनाव में रीता चचौदिया को 249 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक निरंजन 147 वोटों के साथ दूसरे