बलई गांव के लतीफ मोहम्मद हबीब और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में जो अध्यापक आते हैं वह बच्चों की पढ़ाई नहीं करते हैं। बच्चों के पास पढ़ना लिखना कुछ नहीं आता है। स्कूल में लैट्रिन बाथरूम भी सही नहीं है जो कमरे हैं वह भी टूटे हुए हैं साफ-सफाई भी नहीं है। स्कूल में चौकीदार भी नहीं हैं। स्कूल का जो प्ले ग्राउंड है उसमें भी घास हो रखी है।