बलरामपुर धनवार अंतर्राज्यीय नाके पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई। अवैध इमारती लकड़ी से भरे 2 ट्रक जब्त। सूरजपुर जिले से यूपी ले जाकर बेचने की फिराक में थे तस्कर। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने की कार्यवाही धनवार नाके पर दोनों ट्रक पकड़े गए, जांच जारी। एक ट्रक में नीलगिरी और दूसरे में सेमर की लकड़ी लोड।