विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के मौके पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को 32 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें आदिवासियों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। मांग पत्र सौंप कर आदिवासियों के साथ हुए अन्याय की भरपाई सुनिश्चित करने की मांग की गई। मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।