जनपद के कई गांवों को जोड़ने वाली शारदा सहायक खंड 32 नहर में पानी न आने के कारण किसान परेशान है सरकार आय दुगनी की तो बात करती है लेकिन 2 जून की रोटी के लिए चिंतित है किसान धान की फसल पूरी तरह से सूखती जा रही है बिजली या फिर डीजल इंजन से खेती करते हैं किसान तो वह महंगी होती है किसानों के ऊपर इन दिनों काफी परेशानियां हैं देखना यह है कि निजात कब मिलती है