सतविद्र उर्फ काका राणा ने कहा कि उनकी मांग जब तक पूरी नहीं होती धरना यूं ही चलता रहेगा। वे वीरवार को राजौंद में कॉलेज बनाओ ट्रीटमेंट प्लांट हटाओ की मांग को लेकर चल रहा धरने को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धरने को दो माह से भी अधिक समय हो गया है लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसे लेकर अब तो आसपास के गांव के लोगों में भी सरकार के प्रति रोष बढ़