ब्यावरा शहर के मुल्तानपुरा में एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन आज रात 9 बजे करीब किया गया। इस भजन संध्या में भोपाल की भजन गायिका सोनिया यादव, चाटूखेड़ा के भजन गायक सतीश अग्रवाल, भैंसवा माताजी के भजन गायक कुंजन नागर ने एक से बढ़कर एक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक दरबार भी सजाया गया।