भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधारानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली राधाष्टमी का पर्व रविवार को चरेगांव सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-कृष्ण के दर्शन और पूजन में लीन रहे। चरेगांव के कृष्ण मंदिर में इस अवसर पर विशेष पूजन-अर्चना की गई।