मारहरा कस्बा के वार्ड नंबर 14 के मौहल्ला गफुरगंज स्थित पालिका द्वारा गली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें घटिया मसाला लगाकर नाली की दीेवारें खडी कर बिना गिटटी डाले मिटटी की परत पर नाली बनाई जा रही थी। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने मौहल्ला के लोगों को हडका दिया। गुरुवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।