शहर के महिला थानाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि निवाई भगतसिंह कॉलोनी निवासी परिवादिया मोनू कुमावत पुत्री धूलीचंद कुमावत ने थाना में उपस्थित होकर दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है।परिवादिया का विवाह 02 फरवरी 2015 को हिंदू धर्म जाति बिरादरी के अनुसार ज्योति प्रकाश पुत्र भगवती प्रसाद निवासी टिक्की वालों का मोहल्ला पुरानी टोंक के साथ हुआ था।