कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चीरी मुख्य चौक से लाधुप-सेन्हा एनएच 75 तक 10 किलोमीटर संकरी सड़क के निर्माण हेतु बुधवार दोपहर 2 बजे कुड़ू उप प्रमुख सह कांग्रेसी नेता ऐनुल अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन लोहरदगा विधायक डॉक्टर रामेश्वर उरांव को सौंपा गया।