कस्बा एवं जलालगढ़ प्रखंड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर कई जगह से जुलूसे ए मोहम्मदी निकली गई। वहीं आज शुक्रवार शाम के चार बजे के करीब जलालगढ़ प्रखंड में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उस्मान नगर छोटी कामत जलालगढ़ से जुलूसे विभिन्न जगहों पर समाप्त हो गई।