हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पानी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। दरअसल घग्घर साइफन में 17085 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। हनुमानगढ़ की नाली बैड में 4000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है। वही पीछे गुल्लाचिका हैड पर 49174 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। वहीं ओटू हेड से राजस्थान की ओर 24000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है।