हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गाव के ख़ैराताड़ के पास 62 वर्षीय वृद्ध जागेश्वर उरांव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर कर दी। बताया जाता है कि मृतक जागेश्वर उरांव गाय चराने जंगल गया था ।लेकिन शाम तक घर नहीं आने पर परिजन ने खोजबीन प्रारंभ की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बाद में परेशान होने जब जंगल में जाकर खोजबीन आरंभ की तो शव बरामद हुआ।