घाटकोसुम्भा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय घाटकोसुम्भा में शनिवार को 15 जहरीले सांप मिलने से सनसनी फैल गई। विद्यालय बाढ़ के पानी से घिरा हुआ था और पानी घटने के बाद सफाई के लिए स्कूल खोला गया। सफाई के दौरान शिक्षक शुभांशु कुमार और कर्मी बरन महतो को सीढ़ी के नीचे और कक्षा की बेंच पर सांप दिखाई दिए। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत सपेरे को बुलाया गया।