प्रखंड क्षेत्र के चुरामन चक पंचायत अंतर्गत तूरूकहा हरिजन बस्ती में पानी घुस जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। यहां तक की घर के बगल में खेतों में धान बुवाई के लिए लगे बिचड़े भी पानी में डूब गए हैं। पानी का बहाव दूसरे तरफ नहीं होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दूसरी तरफ गांव के बीचो-बीच सड़क पर पुल का मुहाना बंद होने से नारजगी है।