चूरू जिले के गांव श्योपुरा में रविवार को खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक युवक अचानक बेहोश हो गया। गांव श्योपुरा निवासी महेश ग्वार की फसल पर कीटनाशक का स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान तेज़ जहरीली गंध और दवा के असर से वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग आने लगा। परिजनों और आस-पास के किसानों ने स्थिति गंभीर देख तुरंत उसे तारानगर अस्पताल पहुंचाया।