सरपंच संघ जिला कांकेर के अध्यक्ष संदीप कुंजाम आज जिले के ग्राम पंचायतो से जुड़े मुद्दे को लेकर कांकेर में सांसद भोज राज नाग विधायक विक्रम देव उसेंडी और विधायक आसाराम नेताम से मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार सड़क,पेयजल,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरी सेवा में सुधार पर विस्तृत चर्चा किया।