बहराइच जिले में जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद बहराइच को 26950 बैग यूरिया 22 अगस्त 2025 को उर्वरक चिलवरिया रैक पॉइंट से प्राप्त हुई है जिसमें से 14300 बोरी सहकारिता में एवं 12650 निजी उर्वरक विक्रेताओं को दिया गया है। जनपद बहराइच की चिलवरिया रैक पॉइंट पर प्राप्त इंडोरामा यूरिया रैक का मेरे द्वारा अवलोकन किया गया।