Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सारठ: सारठ प्रखंड क्षेत्र में बकरा चोर से परेशान लोग, पिपरासोल में चोर की धुनाई कर चितरा पुलिस को सौंपा

Sarath, Deoghar | Sep 27, 2025
सारठ प्रखंड क्षेत्र के लोग बकरा चोर से परेशान है और शनिवार शाम 4 बजे पिपरासोल में एक बकरा चोर को पकड़कर धुनाई के बाद लोगों ने चितरा पुलिस को सौंपा है। जबकि पथरड्डा ओपी के जमुआ के ननकू राणा ने बाइक सवार 2 बदमाश पर मारपीट करके बकरा छीनकर भागने की शिकायत की है, पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं बीते दिन और पूर्व में भी बकरा व खस्सी की चोरी होने की बात कही जा रही है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us