कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला ने प्राकृतिक आपदा से मृत 42 परिवारों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये (कुल एक करोड़ 68 लाख रुपये) का चेक प्रदान मंगलवार की दोपहर 03:00 बजे किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की गयी है.