दनियावां में बहने वाली फल्गु के सहायक नदी महात्माइन , लोकायीन, धोबा एवं दरधा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से दनियावां प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गया है। वही जीविंचक और चक्रज्जा गांव को जोड़ने वाली सड़क में कटाव हो जाने से दोनों गांव के बीच संपर्क टूट गया है। वही वही एमन बीघा के मोहाना खंदा के बीच जमींदारी बांध में कटाव हो जाने से पानी गांव में घुस गई।