कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के वोट चुराकर सत्ता हासिल की है, लेकिन अब कांग्रेस इस वोट चोरी को गली-गली उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को देशभर में सामने रखा था और हरियाणा समेत कई राज्यों में भाजपा की ओर से वोट चोरी किए जाने की बात कही थी। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है।