अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार दोपहर थाना धीना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने रविवार दोपहर चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन धीना के पास दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 96 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर कयामुद्दीन तथा नीतीश कुमार यादव दोनों बिहार राज्य के निवासी हैं।