दहा गांव के पास अज्ञात बाइक सवार के द्वारा खेल रही बालिका को टक्कर मार देने से बालिका घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे करीब हीरा वाई पिता कालू उम्र 12 वर्ष निवासी दहा जो कि घर के पास खेल रही थी कि अज्ञात बाइक सभा ने टक्कर मार दी जिसमें बालिका घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।