देवैथा गांव में घर के पास बगीचे में सफाई कर रहा युवक को एक जहरीला सांप ने काट लिया जहां गंभीर रूप से अचत हो गया। यह घटना सोमवार दोपहर बाद 2 बजे की बताई जाती है। जो यूपी के जमानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवैथा गांव निवासी अकबर के 18 वर्षीय पुत्र फैजलू रहमान बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि घर के आगे बगीचा में लगे घास और झाड़ी का सफाई कर रहा था।