रोसड़ा थाना क्षेत्र के प्रभु ठाकुर मोहल्ला वार्ड 8 में एक घर में चोरी करतें एक महिला को लोगों ने पकड़ा।घटना को लेकर पुलिस दी गई सूचना।मिली जानकारी के अनुसार मंटू झा के घर से मोबाइल और 3500 रुपए चोरी की गई थी। शुक्रवार को समय करीब 5 बजे दी गई जानकारी।