स्थानीय लोहारू-पिलानी रोड पर हॉल में बनकर तैयार हुए ओवरब्रिज पर शुक्रवार सांय करीब 7 बजे दो कारों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए तथा एक में सवार चार युवक घायल हो गए। जबकि दूसरी कार में सवार एक युवक को भी चोटें आई हैं। घायलों को साथ लगते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।