पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से चकरपुर वन रावत बस्ती झेल रही बाढ़ त्रासदी का दंश। और मानसून बना आफत। इस दौरान बुधवार को समय करीब 1:00 बजे आपदा प्रभावितों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने वन विभाग से बरसाती नालों की सफाई की करी मांग। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चकरपुर राकेश बिष्ट ने कहा कि खटीमा में सैकड़ो एकड़ फसलों को नुकसान हुआ है।