भदोही जिले के ज्ञानपुर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। आरोपी अरविंद, चंदौली जिले का निवासी है और अपने दोस्त गजेंद्र वर्मा की जगह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा दे रहा था। लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर बायोमेट्रिक जांच की गई, जिसमें आधार विवरण मिसमैच मिला।