सांडी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गोवा के ब्रजकिशोर के पुत्र को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी इच्छाराम प्रमोद को सांडी पुलिस ने सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया है रसूलपुर गोवा गांव के निवासी बृजेश किशोर के पुत्र को 15 अगस्त को चाकू मार कर घायल कर देने के मामले के आरोपी चार लोगों में से पुलिस ने इच्छाराम व प्रमोद को किया गिरफ्तार।