सीमांत विकासखंड खटीमा के सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में दसवीं के छात्र ने आपने ही सहपाठी की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है।जिसमें स्कूल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है। बुधवार को परिजनों के अनुसार 11 जुलाई को दसवीं के छात्र ने अपने ही सहपाठी की आंख पेन मारकर फोड़ दी।पीड़ित छात्र के इलाज में लापरवाही की।