सोमवार रात बैजनाथ पुलिस ने दो युवकों से 32.20ग्राम चिट्टा तथा286.80ग्राम चरस की खेप बरामद की है,पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती रात को पुलिस थाना बैजनाथ की टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान आल्टो कार नम्बर से चिट्टा व चरस बरामद कि है।SHOयादेश ने मंगलवार को 5बजे बताया कि दोनों आरोपियको 5दिन का पुलिस रिमांड मे भेजा