जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में मंगलवार दोपहर नैनों उर्वरक जागरूकता अभियान एवं सहकारी बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की विभिन्न सहकारी समितियां के सचिव,अध्यक्ष एवं किसानों ने भागीदारी की। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि नैनो उरीया,नैनो डीएपी का उपयोग खेतों की उपज बढ़ाने एवं उर्वरता बनाए रखने के लिए करें।