लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में जनपद के ग्रामीण इलाकों में कहर बरपाया है। सदर विकासखंड क्षेत्र के छित्तो गांव में शनिवार भोर भारी बारिश के कारण दो परिवारों के कच्चे मकान ढह गए। जिससे घर में रखा सामान मलबे में दब गया। हादसे में किसी के हथाहथ होने की सूचना नहीं है। लेकिन ललित तथा रविकांत दोनों के परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।