रविवार की शाम करीब छह बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कांधला थाने की है और उसमें पुलिसकर्मी व उसका साथी है, जो शराब का सेवन करते दिख रहे हैं। यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी पहुंचा है। इसी को लेकर एसपी रामसेवक गौतम ने पूरे मामले की जांच सीओ कैराना को सौंपी है।