आगामी त्यौहारों के सीजन में बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अपने घरों और गांवों की ओर लौटने लगते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की सुविधा और उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कोडरमा के रास्ते उधना स्टेशन तक चल रही एकमात्र स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.