थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में गणेश उत्सव, पर्युषण और ईद मीलादुन्नबी जैसे त्योहारों के आयोजन, शोभायात्रा और जुलूस को लेकर चर्चा की। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने सभी को शांति और सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी। विद्युत मंडल से अग्रवाल ने कहा कि सभी समितियां बिजली चोरी न करें। सब मीटर लगाने मंडल से रसीद कटवाएं।