रविवार को 3:00 बजे अविनाश कुमार विद्यार्थी बरियारपुर प्रखंड के निरपुर पंचायत का दौरा किया। तथा लोगों की जन समस्या सुनी। वहीं उन्होंने पार्टी की ओर घोषणा की गई योजना के विषय में लोगों को दी जानकारी जिसमें में माई बहन योजना सहित अन्य योजना के विषय में लोगों को जागरूक किया।