गांव झांसा में दोस्त के साथ नरवाना ब्रांच नहर (भाखड़ा) में नहाने आया एक 13 साल का बच्चा डूब गया है। शाहाबाद के माजरी मोहल्ले के आर्यन और तुषार दोनों आपस में दोस्त हैं। दोनों एक साथ प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ते हैं। दोनों बच्चे स्कूल से बंक मारकर नहर पर आए थे। वे पहले सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर में नहा रहे थे।उंसके बाद भाखड़ा नहर में चले गए।